top of page
Search

नियमों का पालन करके रोके दुर्घटना !...सनबीम गाजीपुर में छात्रों एवं अध्यापकों को सड़क सुरक्षा की दिला

alpayuexpress

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


नियमों का पालन करके रोके दुर्घटना !...सनबीम गाजीपुर में छात्रों एवं अध्यापकों को सड़क सुरक्षा की दिलाई गई शपथ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। नगर स्थित प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल, महाराजगंज गाजीपुर के प्रांगण में तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत छात्रों को शपथ दिलाई गयी। मुख्य अतिथि एस0 पी0 ओमवीर सिंह थे जिन्होनें छात्रों को सड़क, परिवहन व यातायात के नियमों के बारें में जानकारी देते हुए उन्हे सड़क पर चलने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने आदि नियमों का शपथ भी दिलाई तथा छात्रों को इस मौके पर बताया गया कि वे खुद व अपने परिवार के सगे-सम्बन्धियों को यातायात नियम के बारे मे जानकारी देंगे। नियमों का पालन करने से दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस मौके पर सीबीएसई कलस्टर-5 कबड्डी ब्वायज टूर्नामेन्ट 2022-23 दिनाॅक 27 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 जे0एस0 पब्लिक स्कुल चन्दौली के तत्वावधान में आयोजित कलस्टर-5 के अन्तर्गत 15 जिले के 128 टीमों ने भाग लिया था जिसमें सनबीम स्कूल महाराजगंज, गाजीपुर उपविजेता रहा तथा सीबीएसई कलस्टर-5 एथलेटिक्स टूर्नामेन्ट 2022-23 दिनाॅक 27 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 में जबलिंग थ्रो इवेन्ट में नितीश यादव कक्षा 12 बच्चों को मुख्य अतिथि एस0 पी0 ओमवीर सिंह के द्वारा सिल्वर मेडल तथा कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। तथा टेनिस वाॅलीवाल अन्डर 21 में शिल्पा सिंह कक्षा 12, आदित्य चौबे कक्षा 12 और प्रियांशु कुमार को नेशनल मे चयन हेतु इन बच्चों के अच्छे प्रदर्शन के लिए क्रीड़ा अध्यापक अभिषेक तिवारी को भी सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन के पी सिंह, श्रीमती शोभा सिंह डायरेक्टर नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, एडमिनिस्ट्रेटिव सरोन जालान, उप-प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, को-आर्डिनेटर सानिया, सिदरा, सुभ्दा, एक्टिविटी इंचार्ज आमिना खातून, स्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह, अकाउन्ट मैनेजर अमित श्रीवास्तव तथा विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page