नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु जिला श्रम बन्धु की बैठक हुई आहूत।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां parnजिलाधिकारी महोदया के निर्देश पर रायफल क्लब में श्रमिकों के हित संवर्धन तथा औद्योगिकरण को गतिशीलता प्रदान करने, श्रमिकों और नियोजकों के मध्य मधुर औद्योगिक संबंध को स्थायित्व प्रदान करने तथा श्रम अधिनियमों का प्रभावी प्रवर्तन सुनिश्चित करने एवं उक्त के अतिरिक्त भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवाशर्त विनियमन) अधिनियम, 1996 तथा तत्संबंधी प्रदेश नियमावली, 2009 तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण सेस (सी.ई.एस.एस) अधिनियम, 2008 के अंतर्गत जनपद के अधिष्ठानों के पंजीयन, सेस ¼CESS½ की धनराशि की नियमानुसार प्रभावी वसूली संबंधी कार्यवाही तथा निर्माण श्रमिकों का बोर्ड के लाभार्थी स्वरूप पंजीयन तथा लाभार्थी श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाओं के जिला स्तर पर कियान्वयन का नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करने हेतु जिला श्रम बन्धु की बैठक आहूत की गयी है, जिसके आप सदस्य हैं। उन्होने अनुरोध किया है कि जिलाधिकारी गाजीपुर की अध्यक्षता में उक्त बैठक में तद्नुसार समय प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
Comments