निपुर भारत व जन जागरूकता मिशन के तहत बच्चों को किया गया प्रोत्साहित
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_2267dd4251804bcf95e5bf3130497047~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_551,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_2267dd4251804bcf95e5bf3130497047~mv2.jpg)
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय गौसपुर बुजुर्गा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत , निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जन जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया गया जिससे बच्चों का रुझान बढ़े और बच्चे शिक्षा के तरफ ध्यान दें प्रदेश सरकार बच्चों के भविष्य के लिए बराबर अग्रसर दिखाई दे रही है वही आज मनिहारी ब्लॉक कम्पोजिट विद्यालय गौसपुर में खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी बंशीधर पांडे के अध्यक्षता में आज नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया जिससे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला विद्यालय के तमाम शिक्षक दिखे उत्साहित रहे जैसे प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार सिंह. ए आर पी शमीम,सहायक अध्यापक राम विशाल यादव, संतोष दुबे, किश्वर सुल्ताना, निहारिका राय, नुसरत, सदफ फातिमा, पंकज दुबे मौजूद रहे।
Comments