top of page
Search
  • alpayuexpress

निकाय चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के!...तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


निकाय चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के!...तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर। आगामी निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने मातहतों के साथ मीटिंग करते हुए निकाय चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न थानों से आए हुए कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके बाद एसपी द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र के अपराधियों पर नजर रखने व कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी ने ऐसे अपराधी जो चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। गैर जनपद से लगे सीमाओं पर किसी भी अवैध गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त निर्देश दिए। कहा कि मादक पदार्थों तथा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाय। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए। अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए। थाने के हिस्ट्रीशीटरो पर थाने के सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक नजर रखें। सभी आरक्षियों/महिला आरक्षियों को उनके बीट में भेजे व उनसे जानकारी प्राप्त करें। घटित घटनाओं से सम्बन्धित अपराधियों की गिरफ्तारी में तत्परता दिखाते हुए अतिशीघ्र गिरफ्तार करें।

0 views0 comments

Comments


bottom of page