top of page
Search
alpayuexpress

निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल।

निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि सीएम योगी द्वारा प्रदेश में कानून के राज की स्‍थापना के साथ ही विकास की योजनाओं को पारदर्शी तरीके से समाज के अंतिम व्‍यक्ति तक पहुंचाने के चलते लोगों का विश्‍वास भाजपा में बढ़ा है। भाजपा के इस सफलता का एक मात्र देन सीएम योगी का है। सीएम योगी ने किस तरह से प्रदेश में माफियाओं पर अंकुश लगाया है उसके चलते आज माफिया जेल में हैं या यमराज के पास है। प्रदेश में अमन-चैन है, व्‍यापारी बिना खौफ के अपना व्‍यापार कर रहा है। इसके चलते आम आदमी में सीएम योगी के प्रति आस्‍था और विश्‍वास बढ़ा है। निकाय चुनाव के तर्ज पर हम लोग लोकसभा 2024 में भारी बहुमत से जीत कर पीएम मोदी के नेतृत्‍व में केंद्र में सरकार बनायेंगे। एमएलसी चंचल सिंह ने नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश, अविनाश जायसवाल, सुशीला सोनकर को जीत की बधाई दी है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page