top of page
Search
alpayuexpress

निकाय चुनाव!...पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी आ ने किया पूरे कस्बे का गश्त, अतिक्

सैदपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


निकाय चुनाव!...पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी आ ने किया पूरे कस्बे का गश्त, अतिक्रमण पर दी चेतावनी


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पदों पर आरक्षण आते ही पुलिस अलर्ट हो गयी है। इसी क्रम में सैदपुर कस्बे में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह व एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी आ धमके और पूरे कस्बे का गश्त करते हुए नगर में हुए अतिक्रमण पर चेतावनी दी। इस दौरान शाम को वो तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। वहां से मुख्य बाजार में पहुंचे। रास्ते में कई जगह दुकानदारों ने अतिक्रमण किया था। जिसे हटवाने व न हटवाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का कोतवाल को निर्देश दिया। वहां से करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करते हुए पश्चिम बाजार, रानी चौक, नई सड़क से होते हुए पैदल ही कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में उन्होंने निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क में उन्होंने आई हुई शिकायतों का निरीक्षण किया। एक शिकायतकर्ता को फोन कर शिकायत को वेरिफाई भी कराया। इसके पश्चात कोतवाल को निर्देश दिया कि वो खुद शिकायतकर्ताओं से बात करके जानकारी लिया करें। इसके बाद सीसीटीएनएस में पहुंचे। वहां अंदर काफी धूल आदि देखकर नाराजगी जताई और सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात कुछ देर रूककर रवाना हो गए।

0 views0 comments

留言


bottom of page