निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी!...गस्त कर जनता को भय मुक्त होकर मतदान करन
- alpayuexpress
- May 2, 2023
- 1 min read
निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन पूरी!...गस्त कर जनता को भय मुक्त होकर मतदान करने को किया प्रेरित

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाज़ीपुर। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गस्त कर जनता को भय मुक्त होकर मतदान करने को प्रेरित किया जा रहा है।इसी क्रम में रविवार को आरएएफ की टीम सादात नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों व मतदान केंद्रों पर जाकर फ्लैग मार्च किया। उपजिलाधिकारी जखनियां आशुतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक कंपनी आरएएफ के जवानों व पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च कर भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने का संदेश दिया।
उपजिलाधिकारी ने मतदाताओं का आह्वान किया कि निर्भीक होकर बिना किसी दबाव के मतदान करें। किसी भी उम्मीदवार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आयें। प्रशासन द्वारा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने को लेकर तमाम प्रबंध पूर्ण किए जा चुके हैं। नगर के पांच मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराया जाएगा।
Comments