top of page
Search
alpayuexpress

निकाय चुनाव को देखते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


निकाय चुनाव को देखते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। निकाय चुनाव को देखते हुए सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक पर सभी दलों की नजरें कान्‍हा हवेली की तरफ लगी हुई थी। नेता अरुण सिंह के नेतृत्‍व में लंबे समय बाद हुई बैठक में अपार जनसमुदाय ने अपनी उपस्थिति कराकर अरुण सिंह के हौसले को बुलंद किया और जिससे जिले का सियासी पारा गरम हो गया। सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक करीब 12 बजे शुरु हुई। जिसमे समाज के सभी वर्ग के लोगों ने भाग लिया इसमे व्‍यापारी, शिक्षक, अधिवक्‍ता व छात्र नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया। अरुण सिंह ने अपने उद्बोधन मे यह स्‍पष्‍ट कर दिया कि जनता की सेवा और जिले में भ्रष्‍टाचार को दूर करने के लिए उन्‍हे किसी भी राजनीतिक दल की जरुरत नही है। वह अपने लोगों के दम पर ही समस्‍यओं से लड़ेंगे और पीडि़त जनता को खुशहाल बनायेंगे। उन्‍होने कहा कि संघर्ष के रास्‍ते में जो भ्‍ज्ञी दंड मिलेगा उसे सहर्ष स्‍वीकार करेंगे। अरुण सिंह द्वारा निकाय चुनाव पर पत्‍ते न खोलने पर भाजपा और विपक्षी दल बड़ी असमंजस में है कि अरुण सिंह का इशारा किसकी तरफ होगा और जिसके चलते उसके गले में विजय की माला पड़ेगी। ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय बतायेगा लेकिन अरुण सिंह ने भीड़ जुटाकर यह साबित कर दिया कि किसी भी परिणाम को उलट फेर करने की कुबत उनमे आज भी है।

1 view0 comments

Comentarios


bottom of page