निकाय चुनाव का बज गया बिगुल!..साथ ही आचार संहिता भी लागू हो चुकी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर । उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव क्या बिगुल बज चुका है इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो चुकी है । ऐसे में गाजीपुर की कुल आठ नगर निकायों में चुनाव और नामांकन प्रक्रिया के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है।
जहां एक तरफ पोस्टर बैनर भी उतारे जा रहे हैं तो वही एक 11 अप्रैल से होने वाली प्रथम चरण के चुनाव को देखते हुए नामांकन स्थल पर बैरिकेडिंग और आचार संहिता से संबंधित सभी नियमों के अनुसार तैयारियां देखने खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सदर तहसील पहुंची उन्होंने बताया कि गाजीपुर की नगर पालिका परिषद गाजीपुर और जंगीपुर नगर पंचायत का नामांकन यहीं से होगा ।
コメント