निकाय चुनाव करीब आते ही प्रशासन हुआ अलर्ट!...सैदपुर में उड़नदस्ते ने शुरू किया वाहनों की चेकिंग अभिया
- alpayuexpress
- Apr 23, 2023
- 1 min read
निकाय चुनाव करीब आते ही प्रशासन हुआ अलर्ट!...सैदपुर में उड़नदस्ते ने शुरू किया वाहनों की चेकिंग अभियान

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर निकाय चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ते ने सैदपुर कस्बे में वाहन आदि की चेकिंग शुरू कर दी है। इस दौरान नगर के भितरी मोड़ पर मजिस्ट्रेट बनाए गए पशु चिकित्साधिकारी दीनदयाल के नेतृत्व में चेकिंग की गई। वाहनों को रोककर उनकी चेकिंग की जा रही थी और वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी। बताया कि चुनाव तक लगातार चेकिंग की जाएगी। इस दौरान शराब, नकदी या चुनाव को प्रभावित करने वाला कोई सामान लेकर कोई न जा पाए, इसी की चेकिंग की जा रही है। टीम में उनके अलावा एक एसआई व दो कांस्टेबल रहे।
Comments