सेवराई/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नाली निर्माण में मिली खामियां!...डीपीआरओ ने सेवराई ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का किया सत्यापन मिली कई खामियां
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
सेवराई/गाजीपुर। भदौरा के ब्लाक सभागार में गुरुवार को जिलापंचायत राजधिकारी ने ओडीएफ प्लस में चयनित ग्राम पंचायतो की समीक्षा किये और 31 दिसम्बर तक ओडीएफ प्लस करने की एक ग्राम पंचायत को निर्देश दिया इसके बाद सामुदायिक शौचालय बारा व देवकली का औचक निरीक्षण किया व समय से खुलने व बंद होने का निर्देश दिया
डीपीआरओ अंशुल मौर्य भदौरा पहुंचे। वहां ब्लाक सभागार में सचिवों के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होनें ओडीएफ प्लस में चयनित गांव पंचायतों की जानकारी ली। इसके बाद 31 दिसंबर तक एक ग्राम पंचायत को ओडीएफ प्लस करने का निर्देश दिया। इसके बाद डीपीआरओ सेवराई ग्राम पंचायत में नाली निर्माण का सत्यापन किया । जिसमें कई खामियां पायी गई। उन्होने जेई को मानक के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया। वही ब्लाक कोआर्डिनेटर एवं सहायक विकास अधिकारी को मानीटरिंग करके रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह देने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान सौरभ जिला सलाहकार एवं बारा ग्राम प्रधान आजाद खां व देवकली ग्राम प्रधान रामप्रवेश मौर्य व समूह केयर टेकर मौजूद रहे ।
Comments