नाराज हुए रेल प्रबंधक!...मंडल रेल प्रबंधक ने किया औड़िहार स्टेशन का निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश
- alpayuexpress
- Nov 10, 2022
- 2 min read
औड़िहार/सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नाराज हुए रेल प्रबंधक!...मंडल रेल प्रबंधक ने किया औड़िहार स्टेशन का निरीक्षण, दिया दिशा-निर्देश

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर (गाजीपुर)। सुरक्षित, संरक्षित रेल परिवहन तथा यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पांडेय ने बुधवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ वाराणसी-औड़िहार-गाजीपुर-बलिया-छपरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक ने सारनाथ, कादीपुर, राजवारी एवं औड़िहार स्टेशनों पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, रेलवे सुरक्षा उपकरणों सहित पीने के पानी एवं यात्री सुविधाओं का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक स्पेशल ट्रेन से अधिकारियों संग दिन में करीब 11 बजे औड़िहार स्टेशन पहुंचे। यहां औड़िहार स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, अप्रोच रोड, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म संख्या 1, 2 व 3, फूड स्टाल, प्रतीक्षालयों तथा यात्री सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन स्टेशन पैनल एवं नए बन रहे प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण परियोजना से जुटे अभियंता एवं कार्यदायी एजेंसियों को मानकों का पालन करते हुए समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्लेटफार्म 4 पर यात्री प्रतीक्षालय के पास कूड़ेदान पर ठीक से प्लास्टिक न लगे होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसे सही करने का निर्देश दिया। बुकिंग खिड़की पर बेतरतीब भीड़ को देखकर उन्होंने आरपीएफ थाना औड़िहार के प्रभारी निरीक्षक एके सुमन को पर्याप्त आरक्षियों की तैनाती का निर्देश दिया।
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा लगभग 30 मिनट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति रही। निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता आलोक कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला सहित मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित मौजूद रहे।
Comments