top of page
Search
  • alpayuexpress

नायब तहसीलदार पर लगा अधिवक्ता संग अभद्रता का आरोप!...अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर किया कार्य का ब

नायब तहसीलदार पर लगा अधिवक्ता संग अभद्रता का आरोप!...अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर किया कार्य का बहिष्कार


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर तहसील के नायब तहसीलदार आशीष सिंह के विरोध में तहसील के अधिवक्ता मुखर हो गए और प्रस्ताव पारित करते हुए एक दिन के लिए न्यायिक कार्य आए विरत रहे। तहसील के अधिवक्ता आनंद कश्यप ने बताया कि एक लड़की की नौकरी रेलवे में सिकंद्राबाद में लगी थी। जिसके लिए उसका चरित्र प्रमाणपत्र बनाना था। उसके लिए वो काफी समय से तहसील के चक्कर लगा रही थी। जिसके बाद आनंद कश्यप उस लड़की व उसके दस्तावेज को लेकर नायब तहसीलदार तक पहुंचे। उस वक़्त वो न्यायालय में बैठे थे। कहे जाने पर दोनों ने काफी देर तक इंतजार किया। जब वो उठने लगे तो अधिवक्ता ने चरित्र प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर करने की बात कही। अधिवक्ता का आरोप है कि इतना सुनते ही नायब तहसीलदार आपे से बाहर हो गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। जिसके बाद लोग रुककर देखने लगे। घटना के बाद दी बार एसोशिएशन के अधिवक्ता नायब तहसीलदार के विरोध में आ गए और बैठक कर प्रस्ताव पारित करते हुए न्यायिक कार्य से विरत हो गए। उन्होंने नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

1 view0 comments

Comments


bottom of page