top of page
Search

नामांकन के अंतिम समय में सैदपुर में चुनाव का दिखा जोश!...कांग्रेस की पुष्पा देवी समेत तीन ने किया ना

alpayuexpress

नामांकन के अंतिम समय में सैदपुर में चुनाव का दिखा जोश!...कांग्रेस की पुष्पा देवी समेत तीन ने किया नामांकन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर निकाय चुनाव नामांकन के आखिरी दिनों में जाकर सैदपुर में रंग पकड़ता दिखाई दे रहा है। नामांकन की तारीख खत्म होने के एक दिन पूर्व रविवार को अध्यक्ष पद के लिए महज 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें एक निर्दल प्रत्याशी है व शेष दो में कांग्रेस व लोकवाणी पार्टी की प्रत्याशी हैं। रविवार की लोकवाणी पार्टी की प्रत्याशी के रूप में वार्ड 2 की नगदी देवी पत्नी विंध्याचल अपना दो सेट में नामांकन पत्र लेकर सुबह नामांकन करने पहुंचीं। नामांकन के बाद रवाना हो गईं। इसके बाद जमकर नारे लगाते हुए कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा सोनकर पत्नी लालजी सोनकर अपने समर्थकों संग तहसील पहुंचीं। समर्थकों को बाहर ही रोका गया। जिसके बाद वो अपने प्रस्तावक व वकील के साथ अंदर पहुंचीं और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके पीछे ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में वार्ड 2 की सुरमिला देवी पत्नी अरविंद सोनकर नामांकन के लिए प्रस्तावक के साथ पहुंचीं और 2 सेट में नामांकन किया। नामांकन के पश्चात तीनों प्रत्यशियों ने कहा कि उनका लक्ष्य नगर का चहुंमुखी विकास करना है। चुनाव जीतने के बाद नगर में सफाई, बिजली, सड़क आदि को दुरुस्त करना प्रमुख मुद्दा रहेगा। इसके अलावा नगर की प्रमुख समस्या बंदरों के आतंक से नगर को निजात दिलाना हमारे लिए अहम चुनौती होगी। इस मौके पर वीरेंद्र चौबे, श्रीप्रकाश पांडेय, लालजी सोनकर, राघवेंद्र कुमार, हर्ष पांडेय आदि रहे।


1 view0 comments

Comments


bottom of page