नामजद तहरीर!...खानपुर क्षेत्र में सर्वे करने गए लेखपाल को मनबढ़ों ने मारपीट कर किया घायल
रामजन्म सोनकर पत्रकार
मौधा। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर तहसील के एक लेखपाल ने खानपुर थाने में एक मनबढ़ के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चौबेपुर के सरसौल निवासी वंशलोचन प्रसाद सैदपुर तहसील में लेखपाल हैं और उनका क्षेत्र सौना है। उनका आरोप है कि वो स्वामित्व योजना के तहत आबादी के घरों का सर्वे घर-घर जाकर कर रहे थे। इस बीच दरबेपुर गांव निवासी मोहम्मद मजनू पुत्र उस्मान ने पहले फोन किया। बातचीत के दौरान वो गालियां देने लगा। मना करने पर वो अपने कई साथियों संग पहुंचा और लेखपाल को मारने पीटने लगा। लेखपाल ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments