नामकरण की मांग!...विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय ब्राह्मण समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय ब्राह्मण समिति ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। इस दौरान भारतीय ब्राह्मण समिति ने जहां कानपुर की घटना के दोषियों पर कार्यवाही की मांग की। वहीं शहर के कई चौराहों का नाम बदलने की मांग भी उठाई। इस दौरान अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी ने कहा कि आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग को दिये जाने वाले आरक्षण में जारी सर्टीफिकेट की समयावधि एक वर्ष से बढ़ाकर कम से कम 5 वर्ष तक कर दी जाय। पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वालों तथा इसकी प्रतियां जलाने वालों के विरूद्ध कठोरतम दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। कहा कि ब्राम्हण समाज एवं किसी भी जाति व धर्म के विरूद्ध जातिगत विद्वेष की भावना से अभद्र टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। जनपद कानपुर देहात अन्तर्गत ग्राम गड़ौली, थाना-रूरा, तहसील मैथा में कृष्ण गोपाल दीक्षित परिवार के साथ अत्यन्त हृदय विदारक घटित दुखद घटना की उच्च स्तरीय जॉच कराकर समस्त दोषीजनों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाय एवं पीड़ित परिवार को न्यायोचित मुआवजा दिया जाय । इसके साथ ही समिति ने सवर्ण आयोग का गठन की मांग किया। जनपद गाजीपुर शहर अन्तर्गत विकास भवन चौराहा को भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम चौराहा और सिचाई विभाग चौराहा को भारत रत्न से अलंकृत स्व० अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व प्रधानमंत्री) के नाम से घोषित करने की मांग उठाई। पत्रक सौंपने वालों में गौतम मिश्र, सतीश उपाध्याय, ओम प्रकाश, जयप्रकाश, आशुतोष उपाध्याय, दयानंद, शिव प्रकाश पांडेय, भैरवनाथ समेत भारतीय ब्राह्मण समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
Komentáře