नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर ज़िले से है जहां पर सादात थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार की सुबह सादात रेलवे स्टेशन से धर दबोचा। बरामद किशोरी को महिला कांस्टेबल के साथ भेजकर मेडिकल परीक्षण कराकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
सादात क्षेत्र के ग्राम इकरा-कुड़वां निवासी आरोपी अरमान अहमद पुत्र मु. रहमान का चालान भेजकर कोर्ट के हवाले कर दिया । बताते चलें कि आरोपी युवक रविवार की शाम नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चला गया था। इस मामले में सोमवार की शाम केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
Commentaires