top of page
Search
alpayuexpress

नाबालिक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से!...ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने लाश को क

नाबालिक ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से!...ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली बाजार में शाम टेण्ट सामान लदे ट्रैक्टर से कुचलकर कर देवकली निवासी सैफ अहमद (12) की दर्दनाक मौत हो गयी। रामपुर माझां पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार राज टेण्ट हाउस खांवपुर देवकली से टेण्ट का सामान ट्रैक्टर पर लादकर देवकली बाजार से गुजर रहा था।देवकली निवासी सैफ अहमद साइकिल से बाजार मे किसी कार्य हेतु आया था। जिसकी ट्रैक्टर के पिछले चक्के से कुचलकर तत्काल घटना स्थल पर मौत हो गयी। मृतक फिरोज अहमद का पुत्र था।ट्रैक्टर चालक भी नाबालिक बताया जा रहा है जो हादसे के बाद ट्रैक्टर छोङकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर माझां के थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार, एस आई अरुण कुमार पाण्डेय, हंसराज मिश्रा तथा सैदपुर के सीओ विजय आनंद साही दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीङ को समझा बुझाकर पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page