नाजायज तमंचा व अदद कारतूस के साथ 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
नंदगंज/गाज़ीपुर :-पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 मन्शा राम गुप्ता मय हमराह द्वारा ग्राम रामपुर बन्तरा हाइवे नई बस्ती थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर के पास से अभियुक्त रोशन बिन्द उर्फ गुदरी बिन्द पुत्र ज्ञानेन्द्र बिन्द ग्राम रामपुर बन्तरा नई बस्ती थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमन्चा .312 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .312 बोर बरामदहुआ। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 75/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर जेल भेजा गया ।
Comentarios