नहीं हुई मांगे पूरी अब जलेगा पुतला!...राष्ट्रीय दिव्यांग सेना अपनी मांगों पूरी ना होने को लेकर जलाएगी एसडीएम का पुतला
गोपाल पांडे सीनियर रिपोर्टर
अगस्त मंगलवार 13-8-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर राष्ट्रीय दिव्यांग सेना अपनी मांगों को लेकर बीडीओ व एसडीएम का पुतला फूंकेगी दिव्यांग विधवा गरीब आवास शौचालय को लेकर खंड विकास अधिकारी जखनिया एवं उप जिलाधिकारी जखनिया को अपनी मांगों से कई बार अवगत करा चुके हैं जिस पर अधिकारियों द्वारा ध्यान न देने व उनकी मांगों को पूरा न करने पर राष्ट्रीय दिव्यांग सेना ने कल उप जिलाधिकारी जखनियां का पुतला जलाने का निर्णय लिया है बुधवार को तहसील परिसर में 12 बजे राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के सैकड़ो दिव्यांग अपनी मांगों को लेकर तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए उप जिलाधिकारी का पुतला दहन करेंगे जिसकी सूचना एलआईयू गाजीपुर को संगठन द्वारा दिया गया है राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के प्रदेश महासचिव चंकी पांडे ने पत्रक के माध्यम से यह जानकारी दी इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडे जिला उपाध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता जिला महामंत्री प्रकाश गुप्ता जिला सचिव राम अवध कुशवाहा जिला महासचिव धर्मेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Comments