top of page
Search
  • alpayuexpress

नहीं चलेगी सिफारिश सिर्फ होगी कार्यवाही!...थाना प्रभारी रामसजन नागर ने ग्राम प्रधानो संग कि मीटिंग,क

नहीं चलेगी सिफारिश सिर्फ होगी कार्यवाही!...थाना प्रभारी रामसजन नागर ने ग्राम प्रधानो संग कि मीटिंग,काफी संख्या में लोग रहे मौजूद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा थाना प्रभारी रामसजन नागर ने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग किया। बैठक में थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि आप सभी अपने अपने ग्राम सभा में ऐसे लोगों को चिन्हित करके जरूर बतायें जो अपराधी किस्म का व्यक्ति हो तथा कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करता हो। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने ग्राम सभा में गांव समाज की जमीन पर जो अतिक्रमण है उसको थाना दिवस पर अवगत कराये। राजस्व टीम के साथ पुलिस अवैध अतिक्रमण को हटाने का कार्य करेगी।

इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव,राजेश सिंह गुड्डू,ग्राम प्रधान सर्वचंद उर्फ पप्पू, ग्राम प्रधान दीपक यादव, प्रधान प्रतिनिधि मोनू यादव, ग्राम प्रधान जयनाथ सिंह यादव इत्यादि मौजूद रहे।

2 views0 comments

コメント


bottom of page