नसबंदी के बाद हुई महिला 3 महीने की गर्भवती!...लगा रही गुहार बच्चे की कौन करेगा पालन पोषण जिम्मेदार कौन

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
मनिहारी:- गाजीपुर जनपद का मनिहारी पीएससी पर कुछ दिन पहले डॉक्टर तारकेश्वर ने किया था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी पर मनिहारी ग्राम सभा की रहने वाली महिला कुसुम का नसबंदी जिसके बाद महिला 3 महीने से हुई गर्भवती शासन से लगा रही गुहार कि कैसे करेगी उसका पालन पोषण आखिर जब स्वास्थ्य कर्मचारियों से हो सकती है इतनी बड़ी गड़बड़ी तो फिर कहां जाए महिला और किस डॉक्टर से कराएं अपनी नसबंदी प्राइवेट या फिर सरकारी इस विषय पर जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ धर्मेंद्र से बात हुई तो उन्होंने बताया के सौ में एक या दो गलतियां हो जाती जिससे बाद में महिलाएं गर्भवती हो जाते हैं जिसके लिए महिला को शासन से हर्जाना दिलाया जाता है कि वह होने वाले बच्चे का पालन पोषण कर सकें जोकि पहले महिला को दिया जाता था ₹30000 अब शासन ने उसे ₹60000 कर दिया है जो कि महिला कुसुम को ही वह हर्जाना दिलवाए जाने का दावा किया।
Comments