top of page
Search
  • alpayuexpress

नशे के अवैध कारोबार पर अधिकारी नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही!..मुख्यमंत्री लीजिए मामले को संज्ञान मे

नशे के अवैध कारोबार पर अधिकारी नहीं कर रहे हैं कोई कार्यवाही!..मुख्यमंत्री लीजिए मामले को संज्ञान में!... भांग की दुकान में बिक रहा है गांजा आखिर किसके सह पर


युवा पीढ़ी को बचाइए मुख्यमंत्री जी.....बिना लाइसेंस के भी जनपद में कई जगह चल रही भांग के जगह गांजे की दुकान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर ग़ाज़ीपुर में भांग की दुकानों पर धड़ल्ले के साथ हो रही गांजे की बिक्री से नागरिकों में आक्रोश है। नागरिकों का आरोप है कि अपकारी के संरक्षण में कारोबार फलफूल रहा है।

प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने छोटे मोटे कस्बों में भी सरकारी भांग की दुकानों का आवंटन कर रखा है, जबकि भाग के लाइसेंस की आड़ में दुकानदारों द्वारा भांग के साथ-साथ प्रतिबंधित गांजा भी बेचा जा रहा है। भाग के दुकानों पर आसानी से उपलब्ध गांजे से नशेड़ियों की चांदी हो जाती है। कहा जा रहा है कि इस गोरखधंधे की जानकारी होने के बावजूद अपकारी बिभाग के आला अधिकारी मौन धारण किए रहती है। स्थानीय नागरिकों में इसको लेकर आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जब सरकार भांग की दुकानों पर गांजा बिकवा रही है तो फिर पान मसाला व गुटखा पर प्रतिबंध कैसे लगाएगी। आपको बता दें कि गाजीपुर जनपद में तो कई दुकानें कागज में ही नही है फिर भी गाजे की बिक्री चरम पर है जैसे शादियाबाद ,जखनिया पहलवानपुर यिन दुकानों का कागज में नाम ही नही है फिर भी गाजे की बिक्री चरम पर वही मरदह में एक दुकान का लाइसेंस है और तीन दुकान पर गाजे बेचा जाता है कुल तीन दुकान चलती है अपकारी के सह पर।

जब इस विसय में अपकारी अधिकारी देवेंद्र जैन से बात हुवी तो उन्होंने चुप्पी साध ली फिर खबरों की जानकारी किस्से ली जाए।

1 view0 comments

Comments


bottom of page