top of page
Search
alpayuexpress

नवागत जिला न्यायाधीश के आदेश पर!...वाह्य न्यायालय में पारिवारिक वादों के सुलह समझौता केंद्र का हुआ शुभारंभ

नवागत जिला न्यायाधीश के आदेश पर!...वाह्य न्यायालय में पारिवारिक वादों के सुलह समझौता केंद्र का हुआ शुभारंभ


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


रामपुर मांझा में दर्ज मुकदमे को सैदपुर न्यायालय लाने की अधिवक्ताओं ने की मांग


सैदपुर में खुले सुलह समझौता केंद्र का नामित सदस्य,सैदपुर के ही अधिवक्ता को बनाने कि गई मांग


नवम्बर शुक्रवार 29-11-2024

गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर जिले के नवागत जिला न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय के आदेश के अनुपालन में सैदपुर के वाह्य न्यायालय में पारिवारिक वादों के सुलह समझौता केंद्र का शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे शुभारंभ हुआ। बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव व अपर जिला सत्र न्यायाधीश विजय कुमार चतुर्थ ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इसके बाद केंद्र पर आए पारिवारिक वादों में दोनों पक्षों की केंद्र के नामित सदस्य घनश्याम लाल श्रीवास्तव के माध्यम से सुनवाई करते हुए एडीजे ने दोनों मामलों का सकुशल निस्तारण कराया। इस दौरान पहले ही दिन आये दोनों पारिवारिक वादों में दोनों पक्षों को सुना और उनके समझाने के बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति से फिर से एक हो गए और उन्हें विदा किया गया। इसके बाद अधिवक्ताओं ने अपनी आवश्यक मांगों को एडीजे के सामने रखा। बताया कि सैदपुर के न्यायालय में पूर्व में 5 थानाक्षेत्रों में ऑनलाइन किये जाने वाले वाहन चालान के मामले आते थे। लेकिन अब सिर्फ खानपुर व सैदपुर के ही मामले आते हैं। शेष भुड़कुड़ा, बहरियाबाद व सादात के मामले सीजेएम कोर्ट में जाते हैं। ऐसे में उन्होंने भुड़कुड़ा, सादात व बहरियाबाद में किये जाने वाले चालान के मामलों को पूर्व की तरह सैदपुर भेजने की मांग की। बताया कि पूर्व में रामपुर मांझा थानाक्षेत्र सैदपुर में था तो वहां के सभी मुकदमे इसी न्यायालय में आते थे। लेकिन अब रामपुर मांझा के थाना बनने के बाद वहां दर्ज होने वाले सभी प्रकार के मुकदमे ग़ाज़ीपुर जाते हैं। ऐसे में उन मामलों को भी सैदपुर में ही भेजा जाए। इसके बाद उन्होंने मांग किया कि सैदपुर में खुले सुलह समझौता केंद्र का नामित सदस्य सैदपुर के ही अधिवक्ता को बनाया जाए। जिस पर एडीजे ने कहा कि वो मांगों को जिला जज के सामने रखेंगे। इसके पूर्व एडीजे ने कहा कि सैदपुर में पारिवारिक वादों के निस्तारण के लिए खुले इस सुलह समझौता केंद्र के काफी मायने हैं। सभी से अपील किया कि परिवारों में होने वाले विवादों में इस केंद्र का सहयोग लें, ताकि बिखरते परिवारों को टूटने से बचाकर फिर से एक होने में सहयोग किया जा सके। इस मौके पर सिविल जज जूडि विवेक यादव, पीएलबी व अधिकार मित्र रणजीत कुशवाहा, पेशकार मनीष पांडेय, मुंशरिम रामाश्रय सिंह, फौजदारी लिपिक आशीष शुक्ल, सिविल बार अध्यक्ष सुनील पांडेय, सैदपुर बार अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभात सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जितेंद्र नाथ सिंह, अनुराग पाठक, पंकज पांडेय, रुद्रप्रकाश सिंह, महासचिव ओमप्रकाश शर्मा आदि रहे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page