नवागत गाज़ीपुर पुलिस अधीक्षक!...डा.ईराज राजा ने संभाली जिले की कमान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई सोमवार 15-7-2024
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर नवागत पुलिस अधीक्षक डा.ईराज राजा ने रविवार को गाज़ीपुर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया। पद भार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने शहर क्षेत्र का भ्रमण किया। इसके बाद उन्होंने थाना सुहवल का औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति जानी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. ईरज राजा मूल रूप से ताज नगरी के निवासी हैं तथा चिकित्सकीय योग्यता धारी हैं। डा. राजा ने वर्ष 2011 में एमबीबीएस की शिक्षा ली। चिकित्सक बनकर उन्होंने चार वर्षों तक बिजनौर जिले में चिकित्साधिकारी के रूप में कार्य किया। प्रशासनिक अधिकारी बनने की लालसा लेकर वे वर्ष 2017 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा देकर पुलिस अधिकारी बन बैठे। चिकित्सा के क्षेत्र में की गई उनकी पढ़ाई अब जन सुरक्षा में काम आने लगी। अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु उन्होंने अपराधियों की डायग्नोसिस शुरू कर दी। उन्होंने अपराधियों की पैथोलॉजी को समझते हुए उनके सर्जरी करनी शुरू कर दी। अपनी विशिष्ट शैली में कार्यपाली के चलते हुए पुलिस महकमे में लोकप्रिय अधिकारी बन गये। प्रदेश सरकार ने अब उन्हें पूर्वांचल के गाजीपुर जिले की कमान सौंपी है ताकि अपराधिक घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लग सके अब देखना यह है कि तेज तर्राक पुलिस कप्तान की सक्रियता गाजीपुर में क्या रंग दिखाती है।
Comments