नवरात्र महोत्सव!...श्रद्धालु नर-नारी यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर के साथ ही पिठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन ।
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर। पूर्वांचल प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम की शाखा कालीधाम हरिहरपुर में चल रहे नवरात्र महोत्सव के दौरान रविवार को दर्शनार्थियों की भारी भीड़ रही। वैदिक मंत्रोच्चार की गूंज से समूचा क्षेत्र गुंजायमान है। श्रद्धालु नर-नारी यज्ञ मण्डप की परिक्रमा कर के साथ ही पिठाधिपति महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति महाराज के अमृतमयी प्रवचन का रसपान कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति ने कहा कि लोककल्याणार्थ आयोजित ऐसे आध्यात्मिक अनुष्ठान में आने वाले श्रद्धालुओं को ईश्वर की आराधना के पीछे छिपे वैज्ञानिक कारणों के बारे में प्रवचन के जरिये बताकर उन्हें धर्म से जोड़ने का प्रयास किया जाता है। खड़बा इलाके के 40 गांव के लोगों की कुलदेवी का यह मंदिर स्वयं में अलौकिक और विशिष्ट फलदायी है। उन्होंने कहा कि आदि शक्ति माँ दुर्गा की उपासना तो स्वयं ब्रह्मा, विष्णु व महेश भी करते हैं। पूजा-पाठ का अर्थ सिर्फ घंट-घड़ियाल बजाकर मूर्ति पूजा करना मात्र नहीं है, बल्कि मानव के चारित्रिक उन्नयन और मन की पवित्रता का दुसरा रूप भी पूजा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज में तमाम प्रकार की विकृतियां आई हैं। इन्हें दूर करने के लिए व्यक्ति को सन्त और सत्संग से जुड़ना होगा। सभी प्रकार के दुखों का निवारण देवी की कृपा से सम्भव है। बशर्ते हम सच्चे मन से माता के दरबार में हाजिरी लगाकर उनका स्मरण करें। स्वामी भवानीनन्दन ने पूजा-अर्चना के साथ ही नवरात्र में हर तरह की बुराई का आजीवन परित्याग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उधर सिद्धपीठ हथियाराम स्थित बुढ़िया माता एवं मां सिद्धेश्वरी का दर्शन पूजन करने वालों का रेला लगा हुआ है।
Comments