नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत!....जिलाधिकारी वं पुलिस कर्मियों ने विभिन्न पंडालों में पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त,रूट मार्च
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा गुरूवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न पंडालों में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त/रूट मार्च किया गया। इस दौरान डीएम और एसपी ने आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया। गस्त के दौरान दोनों अधिकारियों द्वारा त्रिनेत्र अभियान का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा दुकानदारों से अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा गया। नगर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से भी बात कर पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र, क्षेत्राधिकारी नगर गौरव सिंह, कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह, जंगीपुर थाना प्रभारी अमित पाण्डेय सहित सर्किल के सभी थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।
Comments