top of page
Search
alpayuexpress

नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने!...लंका मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था

नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने!...लंका मैदान में रावण दहन कार्यक्रम के सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में मय फोर्स पैदल गस्त,रूट मार्च किया गया तथा भ्रमण के दौरान शहर क्षेत्र में स्थापित विभिन्न दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से बात कर सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली गई। नगर में दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से बात कर पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था जैसे- अग्निशमन यंत्र,बालू ,पानी, सीसीटीवी कैमरा,इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।यह गस्त लंका से शुरू होकर विशेश्वरगंज होते हुए महुआबाग पुलिस बूथ पर आकर खत्म हुआ।इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा लंका मैदान में आयोजित होने वाले रावण दहन कार्यक्रम के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था संबंधित जानकारी ली गई तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, एडीएम,क्षेत्राधिकारी नगर, एसडीएम सदर,थानाध्यक्ष कोतवाली तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थें।

12 views0 comments

Comments


bottom of page