top of page
Search
alpayuexpress

नवनिर्वाचित चैयरमैन सुमन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान!...नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता ब

नवनिर्वाचित चैयरमैन सुमन यादव ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान!...नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बताई!


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पूर्व नियोजित कार्यक्रमानुसार सादात नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।

उपजिलाधिकारी जखनियां आशुतोष श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित चैयरमैन सुमन यादव और समस्त 11 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाई। उन्होंने सर्वप्रथम चेयरमैन को और फिर सभी सभासदों को शपथ दिलाया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत चैयरमैन सुमन यादव ने सभी को साथ लेकर चलते हुए नगर के विकास को अपनी पहली प्राथमिकता बतायी। चेयरमैन सुमन यादव ने कहा कि वह कस्बे का विकास बिना भेदभाव व सबको साथ लेकर करेंगी। साफ-सफाई, प्रकाश, सड़क, जल निकासी की उचित व्यवस्था कराते हुए नगर को विकास के रास्ते पर अग्रसर करना, विकास कार्य कराना मुख्य मुद्दा रहेगा। चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेन्द्र यादव सोनू तथा विनय यादव पिन्टू ने आगंतुकों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। इस मौके पर जखनियां विधायक बेदी राम, पूर्व ब्लाक प्रमुख धर्मदेव यादव, सभाजीत यादव, डा. विजय बहादुर यादव, कमलेश यादव भानू, डा. नेसार अंसारी, मोतीलाल जायसवाल, अंकित बर्नवाल, हंसराज गुप्ता, बबलू यादव सहित समस्त सभासद व गणमान्यजन मौजूद रहे संचालन ताहिर हुसैन ने किया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page