नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
- alpayuexpress
- May 28, 2023
- 1 min read
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता व सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

अमित उपाध्याय पत्रकार
जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में शनिवार की शाम उपजिलाधिकारी डॉ हर्षिता तिवारी ने नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चयात नपा अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता ने नवनिर्वाचित 25 सभासद गणों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व आमंत्रित अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि का माल्यापर्ण व बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि संविधान ने जनता को मतदान का अधिकार दिया है। जिससे जनता मतदान करके अपने पसंद का अच्छा व विकास कराने वाला जन प्रतिनिधि चुनता है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी नवनिर्वाचित सभासद गण आपसी तालमेल मिलाकर नगर में विकास का नया आयाम बनायेगें। उक्त मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता वीके त्रिवेदी, मण्डल अध्यक्ष अनिल गुप्ता, एडीएम अरुण कुमार, एसपीआरए बलवन्त कुमार, तहसीलदार रामजी, प्राचार्य हिन्दू पीजी कालेज डॉ अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, सीओ विधि भूषण मौर्य, ईओ अखिलेश तिवारी, कोतवाल महेन्द्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य संतोष पाण्डेय ने किया।
Comments