top of page
Search
alpayuexpress

नवनिर्मित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल की!..सातवीं शाखा का हुआ उदघाटन

नवनिर्मित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल की!..सातवीं शाखा का हुआ उदघाटन


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के गेहूडी गांव में नवनिर्मित लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल की सातवीं शाखा का उद्घाटन रविवार को सी.बी.एस.ई. के क्षेत्रीय अधिकारी ललित कुमार कपिल जी के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ स्वरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शिलापट्ट के अनावरण के पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्व.विजयशंकर यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ,उप जिलाधिकारी वीरबहादुर सिंह व तहसीलदार जया सिंह की मौजूदगी में हुआ।इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्रीय अधिकारी सी.बी.एस.ई. ललित कुमार जी ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि लिटिल फ्लावर ग्रुप द्वारा पिछले 25 वर्षों से सी.बी.एस.ई. के दिशा निर्देशन में अच्छा एवं सराहनीय कार्य किया जा रहा है,

मुझे पूर्ण विश्वास है कि लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन स्कूल कासिमाबाद गाजीपुर भी मील का पत्थर साबित होगा ।मऊ, आजमगढ़ एवं बलिया की ब्रांचों की तरह गाजीपुर की यह ब्रांच जनपद में अग्रणी संस्थाओं में शुमार होगी। उन्होंने बच्चों द्वारा शानदार कार्यक्रम प्रस्तुति को भी खूब सराहा एवं बच्चों सहित उनके शिक्षकों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया।इस मौके पर

विद्यालय निदेशक मुरलीधर ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए अपने उद्द्बोधन में कहा कि मैं कासिमाबाद सहित उनके आसपास के क्षेत्र के अभिभावकों को आस्वस्थ करता हूं कि लिटिल फ्लावर कि यह शाखा मऊ, बलिया एवं आजमगढ़ की शाखाओं की तरह उच्च स्तरीय स्मार्ट क्लास युक्त सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित यह विद्यालय दे रहा हूं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा संकल्प है उन्होंने कहा कि विद्यालय के संस्थापक शिक्षारत्न स्वर्गीय विजय शंकर यादव जी जीवन पर्यन्त "बच्चे देश की आंख है, विद्या इन आंखों की रोशन। हम इन्हें अंधा नहीं होने देंगे।।" के संकल्प पर चलते रहे उनकी इन पंक्तियों पर हम सदैव कार्य करते रहेंगे एवं ग्रामीण शिक्षा उत्थान के पथ पर हमेशा कार्य करते रहेंगे उक्त अवसर पर श्री जितेंद्र नाथ पांडे, श्री राकेश तिवारी, श्री पुष्प अग्रवाल, श्री राजेंद्र यादव सहित क्षेत्र के सभी प्रधान गण, पूर्व प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत, पूर्व क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गण उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नदीम अदहमी जी ने की।

1 view0 comments

Comments


bottom of page