नलकूप चालू करने के दौरान स्टार्टर में!..विद्युत करेंट चपेट में आने से युवक की हुई मौत
- alpayuexpress
- Jul 1, 2024
- 1 min read
नलकूप चालू करने के दौरान स्टार्टर में!..विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना के तिवारी का पूरा बोगना गांव में नलकूप चालू करने के दौरान स्टार्टर में विद्युत करेंट आने से करेंट के चपेट में आने से शनिवार की रात्रि दिनेश यादव उम्र 24 वर्ष पुत्र देवनाथ यादव की मौत हो गयी। धान की नर्सरी में सिचाई के लिए नलकूप चलाने गया था। स्टार्टर में प्रवाहित हो रहे विद्युत करेंट के चपेट में आने से अचेत होकर गिर गया। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणो ने उपचार के लिए मऊ स्थित चिकित्सालय ले गए वहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। तीन भाइयों में सबसे बड़े दिनेश मिलनसार स्वभाव के थे। दिनेश की मृत्यु की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। सैकड़ो की तादात में ग्रामीणो की भीड़ दरवाजे पर जुट गयी। घटना के बाद मृतक की माँ देवंती देवी सहित परिवार के लोगो के रोने बिलखने से गाँव मे मातम छाया हुआ है। पिता देवनाथ यादव के तहरीर पर मरदह पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Comments