नर्सिंग कॉलेज के छात्राओं से भरी स्कूल बस!...सामने से आ रही शव वाहन से टकराया,ड्राइवर समेत आधा दर्जन लोग हुवे घायल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मरदह थाना क्षेत्र के करदह कैथवली चट्टी के पास सोमवार को वाराणसी - गोरखपुर मार्ग पर मऊ की तरफ से आ रही छात्राओं से भरी स्कूल बस सामने से आ रही शव वाहन से टकरा गई। इससे छात्राएं समेत कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार पीएचसी मरदह में कराया गया।
नर्सिंग कॉलेज ताजोपुर स्कूल की बस में 40 छात्र-छात्राएं सवार थीं। सभी प्रशिक्षण के लिए महर्षि विश्वामित्र स्वशासी मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। कैथवली चट्टी के पास वाराणसी - गोरखपुर मार्ग पर सामने से आ रही शव वाहन से उनकी बस टकरा गई। इससे बस में सवार नर्सिग की छात्रा कृतिका, फिजा, दिव्यांशी, पल्लवी सोनकर, अर्चना सिंह, सत्यप्रकाश और स्कूल बस चालक शक्ति प्रकाश सिंह के अलावा मिनी बस की चालक सूर्या उर्फ सूरज निवासी लखनऊ घायल हो गए।उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह ले जाया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर आवागमन प्रारंभ कराया गया।
コメント