top of page
Search
  • alpayuexpress

नफीस अहमद तीसरी बार गाजीपुर बीएसएनएल अधिकारिक एसोसिएशन के जिला सचिव तथा सर्वेश यादव अध्यक्ष निर्वाचि

नफीस अहमद तीसरी बार गाजीपुर बीएसएनएल अधिकारिक एसोसिएशन के जिला सचिव तथा सर्वेश यादव अध्यक्ष निर्वाचित


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर।दिनाँक 15 फरवरी, 2023 को भारत संचार निगम लिमिटेड, ग़ाज़ीपुर के अधिकारीयों की मान्यता प्राप्त संगठन ' संचार निगम एक्सिक्यूटिव एसोशिएशन' की द्विवार्षिक आधिवेशन संपन्न हुई, जिसमें दिल्ली से केंद्रीय सहायक महासचिव श्री पवित्र सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री राजेश प्रताप मल, लखनऊ से परिमंडल सचिव श्री सुशील त्रिपाठी, सहायक परिमंडल सचिव श्री अरुण शाह, श्री पंकज निराला शामिल हुए। उनके स्वागत और समर्थन में वाराणसी से परिमंडल कार्यकारी समिति सदस्य श्री प्रमोद कुमार, पूर्वी शाखा सचिव श्री रबिश तिवारी, वाराणसी जिला सचिव श्री पंकज कुमार श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष श्री गौरव पाठक भी उपस्थित थे।

ग़ाज़ीपुर के अध्यक्ष श्री सर्वेश यादव की अध्यक्षता और जिला सचिव श्री नफ़ीस अहमद के संचालन में अधिवेशन दोपहर 12 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 9 बजे तक चला श्री अकलेश कुमार, श्री एस एन सिंह, श्री आतिश श्रीवास्तव, श्री जितेंद्र यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।अधिवेशन में बीएसएनएल के पुनरुद्धार, अधिकारियों के समस्याओं, उनके निराकरण, नेटवर्क दुरुस्त करने और रखरखाव समेत तमाम मुद्दों पर वृहद चर्चा हुई अधिवेशन के अंत में जिले के उपमहाप्रबंधक श्री मनीष सोनकर को चुनाव अध्यक्ष नियुक्त किया गया।उनकी देख रेख में नई जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में श्री सर्वेश यादव जिला अध्यक्ष, श्री नफीस अहमद जिला सचिव और श्री राजित सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष चुने गए।

2 views0 comments

Comments


bottom of page