नन्दगंज पुलिस सहित भुड़कुड़ा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने किया पैदल फ्लैग मार्च
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_54842a783f7a4dc5890b1d4cc91196b5~mv2.jpg/v1/fill/w_980,h_627,al_c,q_85,usm_0.66_1.00_0.01,enc_auto/974b95_54842a783f7a4dc5890b1d4cc91196b5~mv2.jpg)
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव और हिन्दू एवं मुस्लिम धर्म के प्रमुख पर्वों को देखते हुए नन्दगंज पुलिस सहित भुड़कुड़ा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने बुधवार की देर शाम नंदगंज बाजार तथा सिरगिथा बाजार में पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसडीएम जखनियां, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के साथ भुड़कुड़ा सर्किल के सभी थानाध्यक्ष, नंदगंज थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह तथा अर्धसैनिक बल के जवानों ने नंदगंज बाजार होते हुए सिहोरी, पहलवानपुर चट्टी व सिरगिथा बाजार में पैदल मार्च करके लोगों से निर्भिक व निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में अपने अपने त्यौहार मनाने की अपील की। लोगों को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। किसी भी मतदाता को किसी प्रकार का भय नहीं रहेगा। क्षेत्र में एक साथ काफी संख्या में पुलिस फोर्स को देखकर लोगों में किसी घटित घटना को मानकर संशकित हुए । लेकिन जब उन्हें गश्त के बारे में जानकारी दी गई तो लोगों ने खुद को सुरक्षित महसूस करते मतदान करने का आश्वासन दिया।
Comments