नदी में पैर धोने के दौरान!...पैर फिसलने से बेसो नदी में डूब कर महिला की हुई मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जुलाई मंगलवार 16-7-2024
ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शौच करने के बाद हाथ पैर धोने नदी के किनारे गई महिला की पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत हो गई घटनास्थल से काफी दूरी पर शव पानी में बहता जा रहा था ग्रामीणों की मदद से शव को बहते नदी से निकाला गया। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जगनापुर गांव निवासीनी तीजा देवी 80 वर्षीय मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए गई हुई थी शौच करने के बाद जीगना बेसो नदी में हाथ धोने के बाद जैसे ही पैर धोने के लिए नदी मे पैर डाली वैसे ही पैर फिसल गया और नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। शव जंगीपुर थाना क्षेत्र के मीठापारा बेसो नदी के किनारे मिला महिला का शव देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ग्रामीणों की मदद से शव को किनारे परिजनों को सूचित किया गया मौके पर पहुचे परिजनों ने पुलिस को बिना सूचित किए शव को लेकर चले गए।
Comments