नगर पालिका परिषद शहर के विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी
- alpayuexpress
- Dec 8, 2022
- 2 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नगर पालिका परिषद शहर के विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा शहर के विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी है। उसी क्रम में नगर के आनन्द बिहार कालोनी में नव निर्मित सी0सी0 सड़क व ढक्कनयुक्त नाली का लोकार्पण भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व लोकसभा गाजीपुर के संयोजक कृष्ण बिहारी राय, काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि न0पा0 अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल जी नगर के विकास के लिए इतना सजग हैं कि अपनी इस कार्यकाल के पूर्ण होते-होते उन्होंने कई विकास कार्यों का टेण्डर भी करा दिया है। आनन्द बिहार कालोनी की सड़क को इतना बेहतर बनवाकर सरिता जी ने वास्तव में आनन्द बिहार कालोनी को आनन्द देने का काम किया है। न0पा0 अध्यक्ष ने जिस प्रकार से अपनी पार्टी एवं अन्य दलों के सभासदों को साथ लेकर चली हैं और नगर के विकास में योगदान रहा है इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूँ। विशिष्ट अतिथि काशीक्षेत्र की उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा जिस प्रकार से हमारी पार्टी की अध्यक्ष सरिता जी ने किसी भी जाति, धर्म, सम्प्रदाय, पार्टी से हटकर हमारी जनता को कोई कष्ट न हो इसके लिए सभी वार्डों में बिना भेदभाव के बराबर का विकास कार्य किया है। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने इस अवसर पर नगर पालिका के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नगर को स्वच्छ, सुन्दर एवं विकसित हेतु किए जा रहे प्रयास में लोगों से सहयोग करने की अपील की। पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा कि वार्ड नं0 25 के आनन्द बिहार कालोनी में अनिरूद्ध पाण्डेय के मकान से श्री मुनीब के मकान तक ढक्कनयुक्त नाली एवं सी0सी0 सड़क का लगभग 29 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है।
Comments