नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए निर्दलीयों के साथ बीएसपी के सुभाष चौहान ने किया नामांकन

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर:- तपते पारे के बीच नगर निकाय चुनाव का तापमान भी बढ़ा हुआ है। आज राविवार 16 अप्रैल को गाज़ीपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के लिए निर्दलीयों के साथ बीएसपी के सुभाष चौहान ने नामांकन किया है, वहीं आज कॉंग्रेस पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी और पेशे से वकील हामिद अली ने भी नामांकन कर दिया है।
नामांकन की कड़ी में पूर्व में भाजपाई रहे गोपाल जी वर्मा ने आम आदमी पार्टी से अपना नामांकन किया है , जबकि समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व छात्रनेता और वरिष्ठ सपा कार्यकर्ता दिनेश यादव ने चार सेटों में अपना नामांकन किया है । इसके साथ ही ये सभी प्रत्याशी नगर में साफ सफाई , बिजली पानी और विकास पहले से बेहतर करने की बात किए और जनहित के मुद्दों पर जनता के साथ खड़े रहने की भी बात किए ।
उल्लेखनीय है कि कल 17 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है और भाजपा ने अपने चेयरमैन और सभासदों की लिस्ट जारी कर दिया है जिसमें कल निवर्तमान चेयरमैन श्रीमती सरिता अग्रवाल अपना नामांकन करेंगी, बताया जा रहा है कि उनके साथ गाज़ीपुर की सभी 25 वार्डों के सभासद भी अपने अपने सिंबल के साथ कल नियमानुसार नामांकन करेंगे। कल 17 तारीख को नामांकन की अंतिम तारीख होने के कारण उम्मीद की जा रही है कि कुछ बागी प्रत्याशी भी निर्दल या फिर अन्य दलों के बैनर तले अपना नामांकन करेंगे जिससे नगर निकाय चुनावों का चुनावी गणित और रोमांचक हो जाएगा ।
Kommentare