नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा!...सैदपुर नगर में मार्क्स लाइट का हुआ उद्घाटन
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक )
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर नगर में मार्क्स लाइट का हुआ उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बस स्टैंड रामलीला मैदान के पास तहसील मुख्यालय डायट लाइट लगने से नगर के लोग उत्साहित दिखे उद्घाटन नगर पंचायत सैदपुर अध्यक्ष द्वारा एसडीएम सैदपुर सभी सभासदगढ़ मौजूद थे भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमन कमलापुरी गणेश वर्मा दिनेश सोनकर इरफान बृजेश वर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे
Comments