नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत!...थाना सैदपुर पर चौपाल के माध्यम से डीएम,एसपी ने सुनीं लोगो की समस्याएं
- alpayuexpress
- Apr 23, 2023
- 1 min read
नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत!...थाना सैदपुर पर चौपाल के माध्यम से डीएम,एसपी ने सुनीं लोगो की समस्याएं

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना सैदपुर पर चौपाल के माध्यम से जनता से रुबरु हुए। उन्होंने चौपाल में मौजूद नगरवासियों से चुनाव के संबंध में उनकी समस्याओं को सुना गया। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के संबंध में लोगों की राय जानी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी चुनाव को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इसके उपरांत उन्होंने सैदपुर नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/ रूट मार्च किया तथा आम जनमानस में शांति एवं सुरक्षा की भावना का संचार किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी सैदपुर, एसडीएम सैदपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
댓글