गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नगर निकायों की निर्वाचक नामावली अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गई
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (न0नि0)गाजीपुर ने जनपद के समस्त नगर पालिका परिषद (गाजीपुर सदर, मुहम्मदाबाद, जमानियॉ) व समस्त नगर पंचायत (सैदपुर, सादात, बहादुरगंज, जंगीपुर, दिलदारनगर) के निवासियों को यह सूचित किया है कि नगर निकायों के निर्वाचक नामावली आज दिनांक 18.11.2022 को अन्तिम रूप से प्रकाशित कर दी गयी है, जो समस्त उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील कार्यालय) एवं सम्बन्धित नगर निकाय (नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत) कार्यालय में जनसामान्य के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेगीं।
Comentarios