top of page
Search
alpayuexpress

नकल विहीन परीक्षा कराने में जुटा प्रशासन!...आठ हजार CCTV कैमरों की निगरानी में चल रही यूपी बोर्ड की

नकल विहीन परीक्षा कराने में जुटा प्रशासन!...आठ हजार CCTV कैमरों की निगरानी में चल रही यूपी बोर्ड की परीक्षा


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूपी बोर्ड की परीक्षा 253 केंद्रों पर जिले में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच चल रही है। सीसीटीवी की विशेष निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन जुटा हुआ है। बोर्ड परीक्षा की आनलाइन निगरानी के लिए राजकीय सिटी इंटर कालेज में आनलाइन मानीटरिंग सेल बनाई गई हैं। इसमें कई कंप्यूटर लगाए गए हैं। हर कंप्यूटर पर सीसीटीवी से मिल रही वीडियो फुटेज की निगरानी के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 32 कर्मचारी मॉनिटरिंग सेल में तैनात किए गए हैं। एक ही जगह से सभी केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। डीआईओएस अशोक नाथ तिवारी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। अगर कही कोई परीक्षार्थी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस है। परीक्षा कक्ष, बरामदे और स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही है। जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 8000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिले में कुल 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें संचालित करने के लिए 10जोन बांटे गए हैं, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए है। 253 केंद्र व्यवस्थापको की नियुक्ति की गई है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page