top of page
Search
alpayuexpress

नकली नोट बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम एवं स्वाट टीम ने किया गिरफ्त

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


नकली नोट बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम एवं स्वाट टीम ने किया गिरफ्तार


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


कोतवाली पुलिस ने छह अभियुक्तों को नकली नोट बनाने वाले सामग्री के साथ किया गिरफ्तार


अंतरराष्ट्रीय गिरोह के पास से ₹500 की 669 ₹200 की एक एवं ₹100 के 261 नकली नोट बरामद किया


नकली नोट बनाने में प्रिंटर मशीन एवं इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर , नोट पर चिपकाने वाले चमकीली , हरी पट्टी व 3 मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार


खबर गाजीपुर जिले से हैं । जहां पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराधियों के रोकथाम व नकली नोट चलाने वाले गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गाजीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ एवं स्टीम प्रभारी उपनिरीक्षक रामाश्रय राय ने नकली नोट बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय बिहार उत्तर प्रदेश झारखंड आदि गिरोह के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार करने वाले अभियुक्त में विकास वर्मा पुत्र स्व दीनानाथ वर्मा निवासी मौधिया सादात , संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू पुत्र बालकृष्ण दुबे निवासी खतिरपुर थाना नोनहरा , अमर ज्योति मौर्य उर्फ छोटू पुत्र अमरदेव मौर्या निवासी पचौरी थाना गहमर , फिरोज शाह पुत्र जैनुद्दीन निवासी नई बस्ती थाना जमानिया , नीरज सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी पचौरी थाना गहमर , संतोष यादव उर्फ बबलू पुत्र स्व. केशव यादव निवासी बेटावर कला थाना जमानिया गाजीपुर को पुलिस ने आईटीआई ग्राउंड गाजीपुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा । इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार , कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह , स्टीम रामाश्रय राय , उपनिरीक्षक सुनील कुमार , उपनिरीक्षक अमित पांडे सहित कांस्टेबल आशुतोष , विकास , विनीत , चंदनमणी , जयंत सिंह , अजय प्रसाद , राकेश सोनकर , ओमप्रकाश सिंह , राघवेंद्र सिंह , चंद्रदेव , शैलेंद्र , देवानंद इत्यादि लोग मौजूद रहे ।

3 views0 comments

Comments


bottom of page