नए साल की शराब पार्टी पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर!...पुलिस कैसे करेगी बगैर ब्रेथ एनालाइजर के जांच
- alpayuexpress
- Dec 11, 2022
- 2 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नए साल की शराब पार्टी पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर!...पुलिस कैसे करेगी बगैर ब्रेथ एनालाइजर के जांच

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:-मौसम में सर्दी बढ़ते ही रात में पुलिस की गश्त और वाहन चालकों की जांच पड़ताल बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल के उमंग उत्साह में बाइकिंग और ड्राइविंग करने वाले युवकों की सघन जांच पड़ताल के लिए पुलिस विभाग को आदेशित किया गया है। इस आदेश से पुलिसकर्मियों की समस्या बढ़ गई है। बिना ब्रेथ एनालाइजर उपकरण के शराबियों की जांच कैसे किया जाय। नशेड़ी वाहन चालकों की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर को मुंह में डालकर फूंक मारना पड़ता है। जिससे पता चल जाता है कि वह कितने नशे में है। यदि वाहन चालक ने तीस एमएल से कम शराब पी होगी तो भी पता चल जाएगा। कई युवा शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। शौकिया हुड़दंग मचाने और नया साल सेलिब्रेट करने के लिए रात में शराब पार्टी का प्लान कर रहे लोगों ने सरकारी नियमों का ध्यान नहीं रखा तो उनके लिए नए साल का आगाज खराब हो सकता है। पुलिस की पैनी नजर नए साल की उन जगहों पर रहेगी जहां पर शराब पार्टी चल रही होगी। वहां पर पुलिस की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई भी की जा सकती है। क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि अभी थानों पर ब्रेथ एनालाइजर उपलब्ध नही है पुलिसकर्मी शराबी वाहन चालकों को उनके हाव भाव से चिन्हित करेंगे। नए साल का जश्न मनाना बुरी बात नहीं है पर शराब पीकर सड़कों पर वाहन दौड़ाना और हुड़दंग मचाना गलत बात है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती है और आपसी विवाद भी बढ़ता है।
Comments