गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
नए थाने को मिली हरी झंडी!...जनपद के रामपुर मांझा मे बनेगा नया थाना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद में रामपुर मांझा एक नया थाना बनेगा। शासन की ओर से इसके अस्थापना के लिए हरी झंडी दे दी गई है। ऐसे में अब थानों की संख्या जनपद में कुल 27 हो जाएगी, साथ ही अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों की धरपकड़ को लेकर काफी सहूलियत होगी। वही नगर सर्किल में थानों की संख्या पांच पहुंच जाएगी। इससे पूर्व सदर सर्किल में नगर कोतवाली, थाना करंडा, थाना जंगीपुर तथा महिला थाना आते थे। शांति व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर नए थानों की स्थापना के साथ ही बड़ी पुलिस चौकियों के का उच्चीकरण कर थाने के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है ।साथ ही पूर्व सृजित थानों एवं चौकियों पर संचालन के लिए नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ गाजीपुर जनपद के करण्डा थाना क्षेत्र के नारी पचदेवरा में नया थाना स्थापित होगा जिसे रामपुर माझा के नाम से जाना जाएगा। इससे पूर्व पुलिस चौकी रामपुर मांझा थाना करण्डा से सम्बद्ध था।इसके स्थापना के लिए शासन द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है।
Comments