top of page
Search
  • alpayuexpress

नंन्दगंज पुलिस का गुड वर्क!..नाजायज तमन्चा और जिन्दा कारतू‌स के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को की गिरफ्तार


नंन्दगंज पुलिस का गुड वर्क!..नाजायज तमन्चा और जिन्दा कारतू‌स के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को की गिरफ्तार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना नंन्दगंज पुलिस ने नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भुडकुडा के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 18.04.2024 को थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह के साथ क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था रोकथाम जूर्म जरायम मे मामूर था कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि पुनीत यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी ग्राम इशोपुर (मनीपुरा) थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर अपने घर पर है जिसके पास नाजायज असलहा है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । मुखबिर खास के बताये गये स्थान पर पहुँचकर अभियुक्त पुनीत यादव पुत्र रामभजन यादव निवासी ग्राम इशोपुर(मनीपुरा) थाना नन्दगंज गाजीपुर को पकड़ लिया गया । पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतू‌स .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह,उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह,कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह,कांस्टेबल संतोष मौर्य,कॉन्स्टेबल राजकुमार सोनकर,महिला कांस्टेबल संध्या गुप्ता थाना नंन्दगंज जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

1 view0 comments

Comentários


bottom of page