नंदगंज पुलिस का गुड वर्क!...20 लीटर अवैध देशी शराब संग अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगंज स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को धर दबोचा और उसे न्यायालय में पेश किया। सूचना के आधार पर एसआई आनंद गुप्ता ने आरक्षी मधुरेन्द्र व राकेश कुमार के साथ सराय शरीफ चट्टी पर चेकिंग की। वहां से संदिग्ध को धर दबोचा। उसके पास से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई। उसने अपना नाम इराम बिंद पुत्र स्व. रामबचन बिंद निवासी सिरगिथा बताया। जिसके बाद उसे न्यायालय ले जाया गया।
Comments