नंदगंज पुलिस का गुड वर्क!...आबकारी निरीक्षक व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद,एक महिला गिरफ्तार
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी चुनाव एवं होली के त्योहार के दृष्टिगत अवैध शराब के उन्मूलन हेतु विशेष अभियान के अन्तर्गत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 नीरज पाठक व जय प्रकाश सिंह उप निरीक्षक,थाना नंदगंज ग़ाज़ीपुर द्वारा मय स्टाफ ग्राम पिपरही व कुंडीपुर में संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान ग्राम कुंडीपुर में कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 200 किलो लहन मौके पर नष्ट किया गया।
मौके पर मुराही देवी, पत्नी बिंद पत्नी बेहथू बिंद निवासी कुंडीपुर,थाना नंदगंज को गिरफतार किया गया। जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र जैन ने अवैध शराब के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया है।
Comments