top of page
Search
alpayuexpress

धान क्रय केंद्र पर हुआ किसानों का जुटान, धान पर एमएसपी बढ़ाने की मांग

सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


धान क्रय केंद्र पर हुआ किसानों का जुटान, धान पर एमएसपी बढ़ाने की मांग


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)


सैदपुर। नगर के धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के लिए किसानों का जुटान हुआ। जहां किसानों ने एमएसपी को थोड़ा बढ़ाने की मांग की। इस दौरान अपना धान बेचने आए मुड़ियार निवासी किसान विवेक सिंह ने बताया कि यहां धान की खरीद तो समुचित ढंग से हो रही है, लेकिन खरीद का सरकारी दर 2040 रुपया प्रति कुंतल है। कहा कि ये रेट काफी कम है। अगर ये वर्तमान दर से 300 रुपये भी ज्यादा होती तो कुछ सहूलियत होती। कहा कि हम किसानों के खेत में की गई मेहनत की अपेक्षा ये राशि काफी कम है। ऐसे में सरकार को ये दर बढ़ानी चाहिए।

1 view0 comments

Commentaires


bottom of page