धान की रोपाई कर रही युवती पर गिरी आकाशीय बिजली!...हुई दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज
- alpayuexpress
- Jul 14, 2023
- 1 min read
धान की रोपाई कर रही युवती पर गिरी आकाशीय बिजली!...हुई दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में आज दोपहर 2:00 बजे बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली से धान की रोपाई कर रहे मजदूर महिला के दर्दनाक मौत हो गई। मालूम हो की नारायणपुर गांव निवासी कोटेदार रामानंद राम के खेत में धान की रोपाई चल रही थी ।जिसमें आधे दर्जन की संख्या में महिला मजदूर धान की रोपाई कर रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से 20 वर्षीय गुड़िया पुत्री रामचंद्र बनवासी की मौके पर धान के खेत में गिर पड़ी लोगों ने तत्काल निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।घटना की जानकारी होते ही प्रधान प्रदीप कुमार सहित ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तत्काल दुल्लहपुर पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचे थाने के उपनिरीक्षक यज्ञ नारायण यादव ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मालूम ओके घटना के बाद रामचंद्र बनवासी घर पर पूरा परिवार रोने बिलखने लगा। रामचंद्र बनवासी की एक लड़का चार लड़कियों में तीसरे नंबर पर था गुड़िया। पूरा परिवार मजदूरी करके जीविका चलाते थे। मृतक मृतका की मां गीता बनवासी दहाड़े मारकर बिलखने लगी।
Comments